दो दिन से लापता भादला निवासी युवक का जैसलमेर में निर्माणाधीन टांके में शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। दो दिन से घर से लापता नोखा के भादला गांव निवासी एक युवक का शव बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान के पानी के हौद में मिला। मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज
जैसलमेर शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि शहर स्थित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान के पानी के टांके में मंगलवार रात को एक युवक का शव मिला। मकान मालिक मृतक के परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को रात को जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार और अन्य लोगों ने ही उसकी हत्या कर शव टांके में डाल दिया। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कर करके शव परिजनों को सौंपा।
मजदूरी करता था युवक
थानाधिकारी प्रेम दान रतनू ने बताया कि मृतक प्रेमसुख (24) पुत्र भगवानाराम निवासी भादला तहसील नोखा जिला बीकानेर का निवासी है। मृतक प्रेमसुख जैसलमेर में प्लास्टर का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वो बीते 2 दिनों से गायब चल रहा था। ने सोशल मीडिया पर भी सूचना दी गई और पुलिस कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज करवाया गया। मंगलवार बीती रात युवक का शव टांके में गिरा मिलने पर परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस कोतवाली द्वारा मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है मृतक की मौत के कारणों का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।