घर से जेवरात चोरी होने के मामले में एक गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए किए बरामद
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। घर से जेवरात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के मामले में नोखा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के ढाई लाख रुपए बरामद कर लिए है। पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर अन्य सामान को बरामद करने में जुटी हुई है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि 09 नवंबर 2021 को बंधड़ा निवासी जेठाराम जाट अपने घर में रखे सोने के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एएसआई राजूराम कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सहायता से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण में आरोपी ललिता पुत्री घमाराम जाट निवासी तिरूपति नगर नोखा को गिरफ्तार किया व पुछताछ की। पुछताछ के दौरान ललिता जाट ने अपने रिश्तेदार जेठाराम के घर से जेवरात चोरी कर अपने परिचित नोखा निवासी राकेश भार्गव को देना बताया, जिस पर आरोपी नोखा के वार्ड नंबर 17 निवासी राकेश भार्गव को दस्तयाब कर पुछताछ की तो आरोपी राकेश भार्गव ने चोरी के जेवरात बेचकर रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी राकेश भार्गव से पुछताछ के दौरान दो लाख पच्चास हजार रूपये बरामद किये। राकेश से प्रकरण में चोरी हुए अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
चोरी का खुलासा करने में:- थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एएसआई राजूराम, कानि बजरंग, पवनसिंह, राधेश्याम नोखा व दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर की टीम को सफलता मिली है।