पति व प्रेमिका के परेशान करने से मजबूर होकर विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस शव का मेडीकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पति व प्रेमिका के द्वारा तंग व परेशान करने से मजबूर होकर एक महिला द्वारा फांसी लगाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 निवासी मांगीलाल सुथार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरी बहिन सीमा की शादी आज से 10-11 वर्ष पूर्व पांचू के किशनलाल सुथार हाल निवासी उगमपुरा बास नोखा के साथ हिन्दू धार्मिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुई। शादी के दो-तीन साल बाद में मेरी बहिन को ससुराल में उसके पति के द्वारा दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया। तत्पश्चात मेरी बहिन के पति ने मेरी बहिन को कहा कि मैने पांचू निवासी सीमा बरड़िया से प्रेम सम्बन्ध है और मैं तुझे छोड़कर उसके साथ दूसरा विवाह कर उसके साथ रहूंगा। जिस पर मुझे व मेरे पिता व परिवार व समाज के मौजीज व्यक्तियों ने पांच में फुसराज जी बरड़िया व उनकी पुत्री सीमा बरड़िया को समझाईश की कि सीमा व किशनलाल के वैवाहिक सम्बन्धों में दरार पैदा नहीं करें। उपरोक्त बातों को लेकर मेरी बहिन को उसके पति किशनलाल ने मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया और आज से छः माह पूर्व मेरी बहिन सीमा से दस लाख रुपए की मांग की, जिस पर सीमा को समझाकर वापस घर भेजा। सीमा ने कुछ दिन पूर्व हमें बताया कि किशनलाल मुझे ताने दे रहा है कि तूं बच्चे पैदा नहीं कर सकती है और ना ही मेरे लिए दस लाख रुपयों की व्यवस्था करवाई है इसलिए मैंने दूसरी औरत सीमा बरडिया से प्रेम विवाह कर लिया है अब तेरे लिए इस घर में कोई जगह नहीं है। इस बात को लेकर मेरी बहिन अवसाद में रहने लगी और 24 फरवरी 2022 की रात्रि के में मेरी बहिन सीमा ने अपने पति व उसकी प्रेमिका सीमा बरड़िया के द्वारा तंग परेशान किए जाने से मजबूर होकर उगमपुरा स्थित घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

नोखा पुलिस देर रात को भी पहुंची घटना स्थल:- गुरुवार को देर रात्रि में सूचना मिलने पर नोखा पुलिस बागड़ी अस्पताल पहुंची व परिजनों द्वारा बागड़ी अस्पताल में लाये गए सीमा के शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया व उसके पश्चात घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया।

सुबह से ही मोर्चरी आगे लगी रही भीड़:- मामले को लेकर सुबह से ही समाज के लोगों व परिजनों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर नोखा सीओ भवानीसिंह व सीआई ईश्वरप्रसाद जांगीड़ भी उपस्थित रहे। पुलिस के द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। मामले जांच नोखा सीओ भवानीसिंह कर रहे है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page