जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचे मुकाम, ली बैठक
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय मुकाम पर मुकाम मेला फाल्गून व्यवस्था की बैठक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव रहे। इस अवसर पर महासभा महासचिव रूपाराम कालीराणा ने मुकाम फाल्गुन मेला 2022 की व्यवस्था कानून, यातायात, बिजली, पानी, चिकित्सा, ट्रेफिक की मेला पर माकूल करने की बात रखी। जिला कलक्टर ने महासभा द्वारा मेला मुकाम के लिखित एजेण्डा अनुसार बिजली विभाग, जल विभाग, सानिवि चिकित्सा, दुध, रोड़वेज अग्निशमन सभी से मेला पर किये गये का विवरण विभागो से लिया व बिजली विभाग को मेला पर निरन्तर विद्युत सप्लाई सुचारू रखने जल विभाग को पानी की आपूर्ति मेला क्षेत्र में ट्यूबवेल को चालू रखने, ट्रैफिक, यातायात, कानून व्यवस्था मेला के समय पुलिस प्रशासन कार सेवकों के साथ बनाये रखने चिकित्सा, अग्नि, दुध की सप्लाई सभी विभागो को मेला के समय लाखो श्रद्धालुओं को माकूल व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बाताया कि मुकाम मेला पर कानून यातायात ट्रेफिक व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स जाप्ता मुकाम लगवाया है। मेला व्यवस्था माकूल रहेगी बैठक में बताया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मेला व्यवस्था मुकाम पर माकूल व्यवस्था बनाये हेतु सभी विभागों को विस्तृत बताया मुकाम जल योजना को स्वीकृत करवाने एवं रेस्क्यू सेंटर के लिए जिला कलक्टर को बताया। महासचिव रूपाराम बिश्नोई ने बताया कि अ.भा.बि.महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न चौ कुलदीप बिश्नोई, महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया के निर्देशन में लगातार एक महीने के मंदिर परिसर में मंदिर सौन्दर्यकरण पार्क एवं मेला व्यवस्था का कार्य जारी है। अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवकदल, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारी सभी मेला व्यवस्था में लगे हुए है। जलदाय विभाग पानी की सप्लाई निरन्तर जारी रखे, बिजली सप्लाई 24 घण्टा पावर रिजर्व रहे पुलिस प्रशासन कानून यातायात ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखे। ताकि लाखो श्रद्धालुओं की माकूल व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक का साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान अर्जूनराम, सहदेव कालीराणा, सीताराम मांझू, सोहनलाल, रविन्द्र बिश्नोई, रामूराम, बृजलाल बिश्नोई, रामलाल के द्वारा किया गया। जिला कलक्टर ने श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर खुशहाली की कामना की। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक व प्रशासन के सभी अधिकारियों ने मुकाम, समराथल गौशाला रेस्क्यू सेंटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर नोखा सीओ भवानीसिंह इंदा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, वन अधिकारी रामनारायण बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।