पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की रखी मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के वार्ड नंबर तीन रणछोड़पुरा के निवासियों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नोखा नगरपालिका अध्यक्ष को सौंपकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया कि रणछोड़पुरा निवासी काफी समय से पीने के पानी के लिए परेशान है कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा दिया। जलदाय विभाग के जेईएन ने भी मौका देखा परन्तु पीने के लिए पानी की उपलब्ध नहीं हुई। काफी समय से हम वार्डवासी टेंकरों से पानी डलवाने के लिए मजबूर है। गर्मी का मौसम आ गया है पानी की बहुत आवश्यकता है। वार्डवासियों ने पानी की व्यवस्था शीघ्र करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश साध, पुनमचंद मुंधड़ा, केवलचंद, पप्पू मूंधड़ा, धुड़चंद उपाध्याय, फुसाराम उपाध्याय, राकेश सोनी, आशीष उपाध्याय, सीताराम प्रजापत, प्रेमसुख, मेघराज शर्मा, श्यामसुन्दर पंचारिया, भंवरलाल, चनणाराम, सोनू शर्मा, लीलाधर, नंदकिशोर, तुलछीराम, सुखदेव, राजू, बजरंगलाल साध, जुगलकिशोर व गणेश आदि उपस्थित रहे।