महावीर इंटरनेशनल वीरां केंद्र की बैठक हुई आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र की बैठक शनिवार 5 मार्च को एमआई भवन में संरक्षिका कमला मरोठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे वीरा केंद्र की चेयरपर्सन सुषमा बजाज ने बताया कि आगामी 16, 17 अप्रैल को उदयपुर में वीरा केंद्र का अधिवेशन प्रस्तावित है। इस अधिवेशन में नोखा क्षेत्र से अधिक से अधिक वीरा बहिने भाग ले। वीरा केंद्र द्वारा प्रत्येक माह दिए जाने वाले बेबी किट भी रामचंद्र लाहोटी प्राथमिक चिकित्सालय काकड़ा के सुपरवाइजर राकेश व्यास को 45 बैबी किट सौंपे। आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया व सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गरिमा प्रोजेक्ट के तहत सेनेटरी पैड व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव सरला अग्रवाल, सरोज बैद, रजनी मरोठी, मंजू बैद, प्रीति मरोठी, किरण झंवर, उर्मिला तापड़िया, सुनीता खिचड, मैना तापड़िया, प्रिया राठी, बबीता डागा, अर्चना पारीक, अभिलाषा मालू, रजनी मरोठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।