अखिल राजस्थान स्वास्थ मार्गदर्शक संघ का धरना प्रदर्शन, कई दिन से डाल रखा है डेरा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। अखिल राजस्थान स्वास्थ मार्गदर्शक संघ का चार सूत्री मांगो को लेकर जयपुर शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन जयपुर के शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे कार्यरत सविंदा कर्मियों ने पिछले सप्ताह से डेरा डाल रखा है। सविंदा कर्मी रामस्वरूप तर्ड ने जानकारी देते हुए बताया की चार सूत्री मांग पत्र मे सभी सविंदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने, नियमित करवाने, एन एचएम मे शामिल करवाने ओर एन जिओ को हटवाने की मांग हमारे संगठन की तरफ से सरकार को की गई है। प्रदेशाध्यक्ष हितेश राठौड़ व प्रदेश महामंत्री धर्माराम ने धरना स्थल पर सभी सविंदा कर्मियों को सबोधित करते हुए कहा की हम हमारी जायज मांगो को लेकर डटे हुए है ओर सरकार जब तक हमारी मांगो पर सहमत नहीं होती तब तक हम अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन करते रहेगे। धरना स्थल पर राजस्थान प्रदेश के बीकानेर सहित सभी जिलों से काफी तादाद मे सविंदा कर्मी शामिल हुए। बीकानेर स्वास्थ्य मार्गदर्शक जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप तर्ड ने बताया कि वर्ष 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जो वर्तमान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से संचालित है, योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। राज्य सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में लिखा था कि राज्य के सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। लेकिन सरकार ने अभी तक स्वास्थ्य मार्ग दर्शकों पर कोई ध्यान नहीं दिया है, हाल में जारी हुए बजट में स्वास्थ्य मार्ग दर्शकों को नजरअंदाज किया गया है जबकि यह योजना सर्वहितकारी है। कोरोना महामारी के दौरान भी स्वास्थ्य मार्ग दर्शकों के द्वारा अपने परिवार से दूर रहकर अस्पतालों मे कोविड-19 मे टिकाकरण मैं ऑनलाइन कार्य का संपादन किया था। जिसमें कई स्वास्थ्य मार्गदर्शक अपने कार्य को करते हुए कोरोना काल में मौत हो गई। सरकार ने स्वास्थ्य मार्ग दर्शकों के लिए गाइडलाइन तो बनाई परंतु लागू नहीं की। लेकिन शोषण किया जा रहा है उनको समय पर मासिक वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर स्वास्थ्य मार्ग दशकों में भारी रोष है। सरकार को इनकी प्रमुख मांगों पर ध्यान आकर्षित करना चाहिए और समय पर इनकी मांगों को मानकर हल करना चाहिए। इससे यह संविदा कर्मी अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकें इस धरना स्थल पर प्रदेश महामंत्री धर्माराम धतरवाल साबिर ओम प्रकाश प्रदीप साकिर आदि स्वास्थ्य मार्गदर्शक डटे हुए हैं।