शहीद जगदीश बिश्नोई खेलगांव प्रतियोगिता में रोचक हुए एथेलेटिक्स के मुकाबले
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अमर शहीद जगदीश प्रसाद बिश्नोई हितार्थ संस्था नोखा के तत्वाधान में चल रही शहीद जगदीश बिश्नोई खेलगांव प्रतियोगिता में मंगलवार को एथेलेटिक्स के मुकाबले खेले गए। जिसमें 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि बाबा छोटूनाथ उमावि के प्राचार्य नारायण दत्त सारस्वत थे। आयोजक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि 100 मीटर सीनियर वर्ग में सांगुसिंह प्रथम, युसुफ खान द्वितीय व पुनित गोदारा तृतीय रहे। 200 मीटर सीनियर वर्ग में दिनेश सारण प्रथम, दिनेश भादू द्वितीय, महेन्द्र बिश्नोई तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर सीनियर वर्ग में सुखदेव प्रथम, देवीसिंह द्वितीय, युसुफ खान तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर सीनियर वर्ग में रामनिवास हुडा प्रथम, दिनेश डेलू द्वितीय, मुराद तृतीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर सीनियर वर्ग में दिनेश प्रथम, गोपाल सारण द्वितीय व राजाराम चाडी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालक वर्ग में 100 मीटर में आदित्य बिश्नोई प्रथम, सुन्दरलाल द्वितीय व महेन्द्रसिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग 400 मीटर में प्रदीपसिंह प्रथम, आदित्य बिश्नोई द्वितीय, श्रवण डूडी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर में रविना चौधरी प्रथम, किरण गोगलाव द्वितीय व रवीना भाटी तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग 200 मीटर में रविना चौधरी प्रथम, किरण गोगलाव द्वितीय व वसुंधरा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में किरण गोगलाव प्रथम, वसुंधरा जाखड़ द्वितीय, भावना मारू तृतीय स्थान पर रही। हेमर थ्रो में रामकिशन प्रथम, सुरेन्द्र थालोड़ द्वितीय, आदेश बिश्नोई तृतीय स्थान पर रहे। तस्तरी फैंक में रामकिशन प्रथम, रितिक देशनोक द्वितीय, आदेश बिश्नोई तृतीय स्थान पर रहे। कब्बडी प्रतियोगिता में चार मुकाबले खेले गए। जिसमें रोड़ा, शहीद क्लब नोखा, शहीद कल्ब काकड़ा व काकड़ा की टीम विजयी रही। कब्बड़ी मुकाबले में मुख्यअतिथि बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, डॉ जगदीश भादू, कल्याणराम बिश्नोई, जीएसटी के डिप्टी कमीशनर संयज गिला, ललित गिला, सुभाष देहड़ू, रूपाराम कालीराणा रहे। अतिथियों का महीराम जाणी, राजेन्द्र देहड़ू, रामनिवास, रिछपाल, रामचंद्र, सुभाष बिश्नोई साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत अभिनंदन किया।