होली की मस्ती:- चंग की थाप पर झूमें शहर के युवा, अलग अलग टोलियां मचा रही धमाल
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। होली की उमंग और उल्लास का रंग गलियों में घूमती युवाओं की टोलियां चंग की थाप पर फाग गीतों की मस्ती में झूमते युवा, बुजुर्ग और बच्चे। यही नजारा कई दिनों से नोखा शहर भर में देखने को मिल रहा है। होली पर्व ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, त्यों त्यों शहरवासियों में सतरंगी होली की मस्ती परवान चढती जा रही है विभिन्न चौको-मोहल्लों में अलग अलग कार्यक्रम हो रहे है। कोरोना महामारी से बेखबर सब अपनी अपनी स्टाईल से मस्ती में डूबे हुए है परम्परा के साथ आधुनिकता का समिश्रण होने से रंगत बढी हुई है। युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग भी मस्ती लेने में पीछे नहीं रह रहे है। शहरों में रम्मतों के साथ फागोत्सव, चंग धमाल आदि के कार्यक्रम हो रहे है। कस्बे के लाहोटी चौक व पींपली चौक के मध्य में होली टोली उतरादा बास के तत्वावधान में श्याम भट्टड़, केडी राठी, भंवरलाल बाहेती, सुनील भट्टड़, ललित डागा, दिनेश, नीरज, हरी चांडक, मधु भट्टड़, ललित पालीवाल, मनोज सोनी, ललित राठी, मनोज राठी, पुखराज, भंवर खाती, राहुल राठी प्रतिदिन अलग अलग ड्रेस कोड के साथ रंगीन लाईटों में विभिन्न लोकगीतों के साथ मनमोहन लोक नृत्य प्रस्तुत किए व चंग पर थाप लगाई और लोकगीतों का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं दूसरी ओर गंगा गोशाला के पास रंग रसिया ग्रुप के विजयराज बोथरा, महेन्द्र बैद, जेठमल लाहोटी, कैलाश पारीक, रामकरण उपाध्याय, मनोज चांडक, हरीश पारख, जेठमल लाहोटी, रितिक अग्रवाल, कमल बैद, सुरेन्द्र बुच्चा, पवन, सुराणा, संदीप मालू, राहुल संचेती, गौत्तम सोनी आदि भी फाग गीतों पर चंग की थाप पर धमाल मचा रहे है। नोखा के घंटाघर सदर बाजार एरिया में जेएनटी ग्रुप के तत्वावधान में युवा व बुजुर्ग चंग से धमाल मचा रहे है।