नोखा पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री, करीब दस लाख की नकली शराब व शराब बनाने के उपकरण मौके से की जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने खिचियासर गांव की रोही में एक ढाणी में स्प्रिट से शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है व शराब बनाने में प्रयुक्त संसाधन जब्त किए है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि एसआई भोलाराम द्वारा मय स्टाफ के मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गांव खींचियासर की रोही में आरोपीगण महेन्द्रसिंह व बजरंगसिंह राजपूत निवासी खींचियासर द्वारा अपनी ढाणी में अवैध रूप से स्प्रिट से शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही कर अवैध देशी शराब की 100 पेटियां जिनमें 4800 पव्वे भरे हुए जब्त किये गये। आरोपीगण द्वारा अपनी ढाणी में बने सफा(बड़ा हॉल) में स्प्रिट व पानी मिलाकर अवैध शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था। आरोपीगण द्वारा 2 बड़ी प्लास्टिक की टंकियों में स्प्रिट निर्मित 1122 लीटर अवैध शराब भरी हुई जब्त की गई व आरोपीगण द्वारा अवैध शराब बनाने हेतु मौका पर रखी 281 लीटर स्प्रिट बरामद की गई। आरोपीगण द्वारा स्प्रिट से अवैध शराब बनाने हेतु मौका पर रखे हुए 22 खाली जरीकन, 15225 खाली पव्वे, पव्वों के ढक्कन 10,000, पव्वों पर लगाने के लिए तैयार किये गये 6300 लेबल (रेपर) जब्त किये गये। आरोपियों द्वारा चार अलग अलग मोहरें पव्वों के लेबल पर लगाने के लिए तैयार कर रखी थी जो बरामद की गई हैं। आरोपीगण महेन्द्रसिंह व बजरंगसिंह द्वारा स्प्रिट से अवैध रूप शराब बनाने का कारखाना स्थापित कर शराब को विक्रय करने की तैयारी की जा रही थी, मगर पुलिस द्वारा इससे पूर्व की कार्यवाही कर आरोपीगण द्वारा स्प्रिट निर्मित अवैध शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त संसाधन जब्त कर दोनों आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया व आरोपी महेन्द्रसिंह व बजरंगसिंह पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही मौका से फरार हो गये थे जिनकी तलाश की जारी हैं। कार्यवाही में नोखा पुलिस टीम के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवणकुमार, एएसआई सौभाग्यसिंह, एएसआई बीरबलराम, हैड कानि रामेश्वरलाल, कानि कैलाश, कानि देवाराम, महिला कानि संजू, डीआर गणेशाराम, कानि बलवीर, बेड़ा आरएसी महेन्द्र शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान आबकारी पुलिस के थानाधिकारी अनिल कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।