होली से पहले नोखा को मिली बड़ी सौगात, नोखा नहरी पेयजल परियोजना का वर्क ऑर्डर जारी:- विधायक बिश्नोई
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग नहरी पेयजल परियोजना के बुधवार को वर्क आर्डर जारी हो गए। यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी।विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र की लम्बे समय मांग जो पिछले तीन वर्षों के लम्बे प्रयास के बाद आज दस्तावेज सम्बंधित सभी तरह की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद सम्बंधित कम्पनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को वर्क आर्डर जारी कर दिए है इस प्रोजेक्ट की लागत 609 करोड़ होगी और कम्पनी को कार्य शुरू करने निर्देश जारी किए है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि दिनांक 15 मार्च को फाइनेंस कमेटी ने प्रोजेक्ट अप्रूव किया था और आज वर्क आर्डर जारी हो गए।
145 गांव नोखा तहसील एवं 9 गांव बीकानेर तहसील के लाभांवित होगें:– विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस परियोजना से नोखा शहर व देशनोक शहर और नोखा तहसील के 145 गांवों में एवं बीकानेर तहसील के 9 गांव में घर-घर कनेक्शन होगा। साथ ही इन गांवों की 20 की संख्या में ढाणियों के समूह या 100 से ज्यादा आबादी वाली तहसील की सभी 554 ढाणियों में घर-घर कनेक्शन होंगे। इस परियोजना में कुल नब्बे हजार के लगभग घरों में घर-घर कनेक्शन होगें।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा बसावट के दिन से जनमानस को जिस मीठे पानी का इंतजार था जो अब पूरा हो रहा है। यह महत्वपूर्ण परियोजना प्रारम्भ होकर पूर्ण होने पर आने वाले 35-40 सालों तक क्षेत्र की जनता को पानी के लिए चिंतित नहीं होना पड़ेगा। विद्यालय बिश्नोई ने बताया कि नोखा पेयजल परियोजना हेतु 145 गांवो एवं नोखा कस्बे के लिए प्रस्तावित पम्पिंग स्टेशन व उच्च जलाशयों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी तहसील कार्यालय द्वारा पूर्ण कर ली गयी है।