कटला चौक में होलिका दहन मुख्य कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था करने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नगर संस्थापक सेठ स्व चौधरी सुगनचंद जी पारख परिवार के महावीरचंद पारख ने एसडीएम नोखा व पुलिस थानाधिकारी को ज्ञापन देकर नोखा के कटला चौक में होलिका दहन मुख्य कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि नोखा के कटला चौक में होलिका दहन की परम्परा नोखा की स्थापना से आज तक चली आ रही है। नोखा के संस्थापक मेरे दादाजी स्व सुगनचंद पारख परिवार इस परम्परा का निर्वहन कर रहा है पूर्व नोखा नगर में केवल एकमात्र कटला चौक में ही होलिका दहन का परम्परागत कार्यक्रम होता है। 17 मार्च को समय सायं साढे सात बजे होलिका दहन से पूर्व कटला चौक स्थित होलिका दहन स्थान पर कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक सहयोग प्रदान करवाने की मांग की। इस अवसर पर ने थानाधिकारी व एसडीएम नोखा के ज्ञापन देकर होली पर्व पर पुलिस एवं प्रशासन की माकूल व्यवस्था करने की मांग की है। इस अवसर पर नोखा नगरपालिका के वार्ड पार्षद देवकिशन चांडक, नगर संस्थापक सेठ सुगनचंद के पड़पोत्र रामलाल पारख व राजकुमार मोहता उपस्थित रहे।