जय बाबा री ग्रुप का होली चंग धमाल:- पूरी रात चंग की थाप पर नाचते रहे रसिये

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अलबेले शहर नोखा में होली अलग ही समां बांधती है अल्हड़ और मदमस्त स्वभाव के लोगों में फाग का रंग बिखरना शुरू हो गया है। मंगलवार की रात को जय बाबा री ग्रुप द्वारा होली स्नेह मिलन व चंग धमाल का आयोजन राधिका फ्लोर मिल के पास हुआ। जिसने विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि बसंती बयार के इस फाल्गुन माह में जीवन की एक अलग ही उमंग होती है। जीवन के रंगों को दर्शाता यह महीना अपनी अल्हड़ता और मस्ती के लिए पूरी दुनिया में विशेष अंदाज में जिया जाता है, नोखा में ऐसे आयोजन से विलुप्त हो रही है हमारी संस्कृति जीवित होगी व ऐसे कार्यक्रमों से प्रेम भाव भी और सद्भावना बढ़ती है। ग्रुप के अंकित तोषनीवाल ने बताया कि चंग धमाल कार्यक्रम में नोखा की स्थानीय पार्टी रंग रसिया ग्रुप ने चंग की थाप पर मधुरम्य धमाल की प्रस्तुतिया दी। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुवात राधा-श्रीकृष्ण को रंग-गुलाल व फूलों की होली से की गयी व आये सभी जनों को गुलाल का तिलक लगाकर व पुष्पो द्वारा होली खेलाई गई। धमाल में बाबा श्याम के दरबार मची रे होली.. व देवर म्हारो रे ओ हरिये रुमाल वालो रे.. जैसी धमाल पर सभी ने जमकर नृत्य किया। ओर सभी होली के रसिये चंग,भंग व होली के रंग में रंगे नजर आए। इस मौके पर विकास मंच अध्यक्ष ललितकिशोर झंवर, पार्षद जगदीश मांझू, मदनलाल सियाग, सुखराम भादू, हंसराज बिश्नोई, बजरंगलाल तावनिया, नारायणसिंह राजपुरोहित, मोहनलाल सुथार, देवकिशन चांडक, नथमल बागड़ी, शंकरलाल चाण्डक, ओमप्रकाश राठी, सुरेश झंवर, माणकचन्द राठी, ललित चितलांगिया, महावीर तापड़िया, मूलाराम उपाध्याय, ओमप्रकाश पारीक, जेठमल दरक, मूलचंद राठी, ओमप्रकाश झंवर, बजरंग कोठारी, मांगीलाल राठी(होली वाले), राजु ओझा, शिवप्रकाश चाण्डक, श्रीराम तिवाड़ी, ओमप्रकाश खीचड़, जगदीश डागा, श्याम भादू, जगदीश तावनिया, भेरूसिंह राजपुरोहित, अनिल दरक, सुनील राठी, पुरषोत्तम सारस्वत सहित होली के रसिये व मातृ शक्ति मौजूद रही।
इनका रहा सहयोग:- राजू लाहोटी, पवन राठी, सुनील करनानी, जेठू लाहोटी, शिव राठी, अभिषेक बाहेती, आलोक राठी, किशन तोषनीवाल, नारायण राठी, कमल चाण्डक, रामावतार पंवार, गोविंद राठी, मनीष पंवार, पवन परिक, प्रेम सोनी, राजू बाहेती, अनिल करनानी,बजरंग सोनी आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page