उप स्वास्थ्य केन्द्र भादला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत, नोखा नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज की समस्या का होगा निदान

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वित्त एवं विनियोग विधेयक की चर्चा के जबाव में नोखा क्षेत्र के लिए दो सौगात मिली। उप स्वास्थ्य केन्द्र भादला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया और नोखा नगरपालिका में सीवरेज समस्या के निस्तारण करने घोषणा की। उपरोक्त दोनों ही मांगो को लेकर विधायक बिश्नोई लम्बे समय से प्रयासरत थे।विधायक बिश्नोई ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र भादला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग इसी विधानसभा सत्र में दिनांक 2 मार्च को तारांकित प्रश्न के माध्यम से थी जिसको आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर दिया जिससे भादला व आस-पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ होगी। विधायक बिश्नोई ने कहा कि आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नोखा सहित 9 क्षेत्रो में 1000 करोड़ की लागत से सीवरेज व अन्य कार्य करवाने की घोषणा की है। इस हेतु पिछले तीन सालों से लगातार प्रत्येक स्तर में विभिन्न माध्यमों से प्रयास किये और इसी विधानसभा सत्र में दिनाक 15 फरवरी को नोखा शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति करवाने एवं गंदे पानी की निकासी के लिए दो एसटीपी व एक एसपीएस बनाने की मांग को लेकर तारांकित प्रश्न के माध्यम से मंत्री धारीवाल को अगवत करवाया था और उन्होंने जल्द ही स्वीकृत करवाने का बात कही थी। विधायक बिश्नोई ने कहा कि नगरपालिका नोखा भूमि सम्बंधित कार्य समय पर कर लेती तो यह कार्य अब तक पूरा हो जाता।



