बाबा छोटूनाथ जी की 48 वीं बरसी पर 65 वां भंडारा सम्पन, साधु-संतों ने सुनाए भजन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बाबा छोटूनाथजी 48 वीं बरसी पर बाबा छोटूनाथ जी मंदिर सत्संग भवन चल रहा 65वां भंडारा सोमवार को साधु संतों की विदाई के साथ सम्पन हुवा। भंडारे के आयोजक स्व.नगर सेठ मांगीलालजी बागड़ी के सुपुत्र जगदीश बागड़ी व सुपौत्र जय बागड़ी ने बताया कि 19 मार्च को शुरू हुआ। यह भंडारा आज सोमवार को नाथ सम्प्रदाय के साधु संतों विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। बागड़ी ने बताया कि 20 मार्च को रात्रि में जागरण का आयोजन हुवा, जिसमे कंई साधु संतों ने भजनों की प्रस्तुति दी। सोमवार को सुबह भंडारे के समापन समारोह के अवसर पर जगदीश बागड़ी व जय बागड़ी ने सर्व प्रथम बाबा छोटूनाथजी के मंदिर में छोटूनाथ जी की प्रतिमा पर शॉल व चिपी भेंट करने के बाद दूर दराज से आए नाथ सम्प्रदाय के साधु संतों को चिप्पी (दक्षिणा) देकर विदाई दी। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञात रहे शनिवार को भंडारे में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और बाबा छोटू नाथ जी के मंदिर में छोटू नाथ जी के दर्शन किए तथा भंडारा के आयोजक जगदीश बागडी से मुलाकात की और भंडारे की पूरी जानकारी ली।