पंवार परिवार ने की पहल:- मृत्यु भोज नहीं करके दिया समाज को संदेश
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। माडिया गांव के पंवार परिवार ने एक ऐसा साहसिक निर्णय लिया है, जो न केवल अंधविश्वास की बेड़ियों को तोड़ने वाला है, बल्कि भोज के नाम पर कर्ज के बोझ से भी गरीबों को निजात दिलायेगा। पंवार परिवार ने तय किया है कि 95 वर्षीय श्रीमती जमनादेवी पंवार के निधन पर वे मृत्यु भोज नहीं करेंगे। जिनका 21 मार्च को हो गया।इसी अवसर पर पूरे परिवार ने निर्णय लिया गया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को सुधारने की जरूरत है जिसकी शुरुआत घर से की है। मंगलवार को श्रीमति जमनादेवी को अंतिम विदाई किशनाराम, गोकुलराम, श्रवणराम, प्रदीप, जगदीशप्रसाद पंवार परिवार ने दी व बताया कि यह निर्णय बहुत ही आवश्यक था, सोमवार जब उनकी माताजी का निधन हुआ था, तब उन्होंने वर्षों से चल रही मृत्यु भोज नही करने की पहल की। श्रीनिवास पंवार ने बताया कि अंतिम विदाई में केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत व पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुवे।