रासीसर ग्राम पंचायत व रासीसर पुरोहितान बास ग्राम पंचायत को नोखा तहसील में रखने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। रासीसर सरपंच पार्वती व रासीसर पुरोहितान बास सरपंच गंगादेवी व जिला परिषद सदस्य केसरीदेवी ने नोखा एसडीएम को ज्ञापन देकर रासीसर ग्राम पंचायत व रासीसर पुरोहितान बास ग्राम पंचायत को नोखा तहसील में रखने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत रासीसर के तीन राजस्व ग्राम बड़ा बास रासीसर, पंचायतिया बास रासीसर, तालरिया बास रासीसर, राजस्व तहसील नोखा के अधीन आते है हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि इन राजस्व ग्रामों को नवघोषित राजस्व उपतहसील पांचू के अधीन दिए जा रहे है जो हमारे लिए असुविधाजनक होगा। पत्र में बताया कि रासीसर गांव पांचू की दूरी 70 किमी है गांव पांचू के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। जबकि रासीसर से नोखा की दूरी 25 किमी पड़ती है व यातायात के पर्याप्त साधन भी है। ज्ञापन में बताया कि अगर हमारे साथ अन्याय हुआ तो मजबूरन आंदोलन व धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।