एलपीएस व पैनल्टी में छूट योजना के तहत आम उपभोक्ताओं के लिए अंतिम मौका
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राज्य सरकार के द्वारा प्रदत विद्युत बिलो में एलपीएस व पैनल्टी में छूट योजना के तहत आम उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता बीआर फिड़ौदा ने बताया कि उपभोक्ताओं के 30 नवंबर 2021 तक बकाया राशि में एलपीएस व पैनल्टी में 100 प्रतिशत एवं घरेलू उपभोक्ताओं की बकाया राशि में 50 प्रतिशत छूट योजना प्रभावी है। यह छूट योजना 31 मार्च 2022 तक प्रभावी है। जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया संपूर्ण विद्युत बिलो का भुगतान 31 मार्च 2022 से पूर्व कर दिया जावेंगा उनको राज्य सरकार के द्वारा प्रदत कृषि उपभोक्ताओं के बिलो में 1000 रुपए मासिक राहत एवं आगामी 50 यूनिट प्रति बिलिंग निशुल्क योजना संपूर्ण बकाया राशि जमा होने पर ही लाभ देय होगा।