पालिका में सोरकार्य संघ नोखा की हुई बैठक, इओ ने दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा नगरपालिका क्षेत्र में सोरकार्य संघ नोखा के सदस्य भरत गौड़ एवं अध्यक्ष पुखराज के नेतृत्व में नोखा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने चर्चा की। अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि चर्चा में आगामी 29 मार्च को सैन समाज भवन में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का कैम्प लगाने की सहमति प्रदान की। साथ ही बताया कि यह ऋण बिना गारंटी के एवं बिना ब्याज के उपलब्ध करवाया जाता है। इससे ऋण प्राप्ति के तीन माह के बार 12 आसान किश्तों में पुनर्भरण किया जाता है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वैण्डर्स, अनोपचारिक क्षेत्र में सेवाऐं उपलब्ध करवाने वाले लोग जैसे हैयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, धोबी, रंग पेंट करने वाला आदि एवं बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है वह बैंक के माध्यम से 50 हजार तक ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।