मुनि मोहिजीत कुमार का नोखा में अभिनंदन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। व्यक्ति में आस्था, निष्ठा भक्ति का जागरण रहे। ये विचार तेरापंथ भवन में शनिवार को मुनि मोहिजीत कुमार ने स्वागत समारोह में रखें। उन्होने कहा कि मानव का चिंतन सकारात्मक, प्रमोद भावना युक्त रहे। क्रोध व ईर्ष्या घृणा न हो। गुरु के प्रति, धर्म के प्रति आस्था, निष्ठा, समर्पण और भक्ति का जागरण होता है। विलुप्त न हो। शांत व मधुरता का जीवन जीना हितकर होता है। नोखा धार्मिक क्षेत्र है। महिला मंडल की बहिनें ने संत समागम दुर्लभ गीतिका द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सभा के सहमंत्री सुनील बैद, नंदा बालक प्रज्ञान ने तेरापंथ की मर्यादा अनुशासन और वात्सल्य भावना बालक प्रज्ञान ने तेरापंथ की मर्यादा अनुशासन और वात्सल्य भावना संतो का मिलना अल्हादित करने वाला सुखद क्षण बताया। सभा अध्यक्ष हनुमानमल ललवाणी, मंत्री इन्द्रचंद बैद, वरिष्ठ श्रावक भोजराज बैद,मांगीलाल संचेती, डॉ प्रेमसुख मरोठी, तेयुप अध्यक्ष रूपचंद बैद ने विचार रखें। डॉ मुनि अमृतकुमार, मुनि भव्य कुमार, मुनि जयेश कुमार और मुनि उपसम कुमार ने नोखा की भक्ति भावनां, निरंतर साध्वी राजीमती का विराजना अमृत तुल्य बताया। ज्ञात रहे मुनि मोहिजीत कुमार जी ठाणां -3 बालोतरा चातुर्मास के लिए रविवार को विहार नोखा से करेगें।