निर्मल कुमार भूरा बने श्रीगंगा गौशाला के अध्यक्ष
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। यहाँ श्री गंगा गौशाला परिसर में रविवार 27 मार्च को गौशाला अध्यक्ष केशरी चन्द गोलछा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । बैठक में नोखा नगर पालिका के उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा को अध्यक्ष, बनवारीलाल डेलू (काकड़ा) को उपाध्यक्ष, भंवरलाल राठी को मंत्री ओमप्रकाश तिवाड़ी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
नोखा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर ने चारो के नाम का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। निवर्तमान अध्यक्ष केसरी चंद गोलछा और श्रीनिवास झंवर को संरक्षक बनाया गया।
इससे पूर्व अध्यक्ष श्री गोलछा ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रूपयों के बड़ी तादाद में हुए विकास कार्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरी सहयोगी कार्यकारिणी के सहयोग से ही यह कार्य हुए। ईन कार्यों का श्रेय भी टीम को दिया। उन्होंने कहा जो भी कार्य हुए सब की राय एवं पारदर्शिता से हुआ। श्रीनिवास झवर ने भी अपने सम्बोधन में श्री गोलछा द्वारा किये गये कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उनकी इच्छा का आदर किया जा रहा है । नव मनोनित अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने सभी का आभार जताया और पूर्ण रूप से गौ सेवा में सहयोग देने का विश्वास जताते हुए अपनी सहयोगी टीम और निर्वतमान कार्यकारिणी से सहयोग की अपेक्षा की। बीकानेर से विशिष्ट अतिथि के रूप में आए सहायक सूचना अधिकारी गोपालसिंह व बीकानेर गौशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह और शिवनारायण झंवर ने भी विचार रखे।