नोखा में गणगौर की धूम, बंदोला व पानी पिलाने की रस्म की अदा
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नोखा के लखोटिया बास में एसके ग्रुप के सुरेश कुमार झंवर के निवास पर गवर बंदोला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं ने गणगौर के गीतों का गायन किया गया। इस अवसर पर सुमनदेवी झँवर, अंबिका, सलोनी, सुहानी, व निराली ने गणगौर माता का पूजन किया व भोग लगाया है और प्रतिमा को पानी पिलाने की रस्म की गई। इसमें मोहल्ले की युवतियां व महिलाऐं शामिल हुई। पार्षद देवकिशन चांडक के आवास पर भी बंदोला की रस्म अदा की गई। संतोषी चौक में मालचंद बजाज के निवास पर गणगौर को पानी पिलाने की रस्म अदा की गई। जिसमें लता, कविता, निकिता, माधुरी, सोनू, एकता, विद्या व श्वेता शामिल हुई। उगमपुरा में भी ये रस्म अदा की गई। जिसमे युवतियां अपने हाथों में गवर, ईश्वर और भाणु की प्रतिमाएं लेकर गणगौर के बनोला कार्यक्रम में शामिल उन्हें भोग लगाकर मुंह मीठा करवाया। महिलाएं और युवतियां भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर, घूमर और पारंपरिक लोकगीतों पर एक साथ सामूहिक नृत्य भी करती हुई दिखाई दी।