नोखा में गवर-ईशर का घुड़ला घुमाया, बनोला की रस्म अदायगी की

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के कटला चौक, जैन चौक, मरोठी चौक, गांधी चौक व लखारा चौक में छात्राओं ने घुड़ला घुमाया व रामकिशन नन्दकिशोर राठी के आवास पर गवर ईशर की खोल भराई रस्म अदा की गई। इस अवसर पर राधिका, बबीता, मुस्कान, जुली, मिताली, बिंदिया, पायल, जयश्री, अंजली, हिमांशी, पूर्वी, गौरी, दिव्या, तनु, नेहा, दीपू, मन्नत, निकिता, खुशबू, प्रियंका, प्रेक्षा, राखी, मोनिका, निकिता, काजल, कुमकुम, विधिया आदि ने घुड़ला घुमया।

वहीं प्रीति पारख के परिवार द्वारा बनोला कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणगौर उत्सव पर गवर का बंदोला दिया व गवर के गीत गाए। इस अवसर पर पायल चोरडिय़ा, कल्पना कांकरिया, मोनिका कांकरिया, बुलबुल कांकरिया, क़र्तिका कांकरिया, तमन्ना पारख, तनुश्री पारख,लसिका बाफना, कुसुम बाफना ने गवर के गीत गाये व नृत्य किया गया। पारख परिवार द्वारा गवर व ईशर की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया।




