नववर्ष पर नोखा में मुख्य चौकों को सजाया, मिठाई खिलाकर तिलक लगाकर मनाया नववर्ष
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा की ओर से भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2079 और चैत्रीय नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में नोखा के मुख्य क्षेत्रों व चौकों को सजाया गया तथा आने जाने वाले लोगों के वाहनों पर ओम अंकित पताकाएं लगाकर तिलक व मिष्ठान के माध्यम से नागरिकों को शुभकामनाएं दी। विद्या मंदिर विद्यार्थियों के द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से घोष संचलन किया गया। विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने नागरिकों को बताया कि यही संवत पूर्णतः वैज्ञानिक व धार्मिक है। ईस्वी कैलेंडर की अपेक्षा विक्रमी कैलेंडर को सभी शुभ कामों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इस अवसर पर जिला सचिव बुद्धाराम गरवा, शिवनारायण झंवर, राजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य मूलचंद सारस्वत, नवलकिशोर सैनी, भगवानाराम, सतीश झंवर, विद्या मंदिर आचार्य व भैया-बहिनों ने नोखा नगर के नागरिकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
बीकासर गांव में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं के द्वारा तिलकार्चना व शुभकामनाओं कार्यक्रम रखा गया। जिसमे ग्रामवासियो को तिलक लगाकर मुँह मीठा करवाकर आने वाले नववर्ष विक्रम सवत् 2079 शुभकामनाएं दी गईं। इस कार्यक्रम में शंकर दान, कृपाल सिंह, बजरंग दल के नोखा प्रखंड संयोजक हेमंत चारण, छैलू दान बीठू, बीकासर के उपसरपंच इन्द्र गिरी, महिपाल चारण, अजित गिरी, छैलू दान आशिया, शुभ गिरी, उम्मेद दान, सत्यनारायण गिरी, भवानी दान ल, हरी राम जाट, गणेश दान, प्रिंस चारण, प्रमोद चारण आदि ग्रामवासी शामिल हुवे।