नोखा कॉलेज में जैनोलॉजी विषय शुरू करवाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में राजकीय बागड़ी कॉलेज व कन्या महाविद्यालय में जैनोलॉजी जीवन विज्ञान विषय शुरू करने के लिए श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ने एक ज्ञापन महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ मूलचंद माली व डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ध्यान, योग से जुड़ा विषय जैनोलॉजी जीवन विज्ञान हमारे शरीर से जुड़ा अंग है। रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने और सांगोपांग जीवन जीने की कला जीवन विज्ञान विषय में अर्न्तनिहित है। तेरापंथ सभा नोखा के मंत्री इन्द्रचंद बैद ने बताया कि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कई कॉलेजो में इसे अनिवार्य विषय लगाया है। जीवनोपयोग कल्याणकारी है।इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष हनुमानमल ललवाणी, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, इन्द्रचंद बैद आदि उपस्थित रहे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी रूचि जताई।