माहेश्वरी सभा नोखा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नांदेड की घटना की निंदा, कार्यवाही की रखी मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। माहेश्वरी सभा नोखा ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रख्यात बिल्डर एवं समाजसेवी संजय बियानी की क्रूर हत्या की भर्त्सना और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। पत्र में बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड निवासी प्रख्यात बिल्डर, माहेश्वरी समाज के युवा समाजसेवी संजय बियानी की 5 अप्रेल 2022 को दिनदहाड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने गोलियों मारकर हत्या कर दी। इस घटना की हम माहेश्वरी समाज के संगठन भर्त्सना करते हुए निंदा करते है। इस घटना की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करवाई जाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्यवाही करते हुए सजा दिलाई जाए। ताकि शोकाकुल बियानी परिवार व समाज को न्याय मिल सके। इस अवसर पर पुरूषोत्तम तापड़िया, भंवर बाहेती, शिवप्रकाश चांडक, किशन करवा, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, शिव बजाज, ललीत झंवर, राधेश्याम लाहोटी, रोहित कोठारी, करणीदान राठी, दिनेश राठी, ओमप्रकाश राठी, ललित, गौरीशंकर चांडक, शंकरलाल चांडक, ललित बिहाणी, किशन तापड़िया, लीलाधर राठी, उमेश राठी आदि माहेश्वरी सभा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।