नोखा में चार विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से बनवाने के प्रस्ताव भेजे, दो विद्यालय में नगरपालिका बनाएगी कक्षाकक्ष
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा शहरी क्षेत्र में आम नागरिक के बालक बालिकाओं को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की सुलभता हेतु अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के विस्तार के मध्यनजर बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें पालिका अध्यक्ष झंवर व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार दड़िया व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पूनिया के साथ नोखा शहरी क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए चर्चा हुई। बैठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगतसिंह कॉलोनी नोखा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में परिवर्तित किये जाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के लिए उक्त अधिकारियों द्वारा भवन छोटा होने के कारण असमर्थता जताई गई, जिस पर पालिका अध्यक्ष झँवर ने तुरन्त निर्णय लेते हुए भगत सिंह कॉलोनी स्कुल को महात्मा गांधी माध्यम विद्यालय बनाये जाने पर 06 कक्षा कक्ष का निर्माण नगरपालिका से करवाने की सहमति लिखित में दी। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर कॉलोनी स्कुल जिसको राठी स्कुल में मर्ज कर दिया गया था को पुनः डीमर्ज करके महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाये जाने हेतु नगरपालिका द्वारा 04 कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मध्य दो अन्य विद्यालय के प्रस्ताव भिजवाने के लिए सहमति बनी। जिनमें गणेशमल खूमचन्द गट्टाणी बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नोखा जो कि पूर्व में शिक्षा विभाग द्वारा नजदीकी विद्यालय में मर्ज किया गया था, जिसको पुनः डीमर्ज करते हुए भामाशाह के नाम से ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित कर शुरू करने व राजकीय भट्टड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय नोखा को भी भामाशाह के नाम से ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित करने के प्रस्ताव भिजवाने की सहमति दी। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा, पार्षद जगदीश मांझू, अंकित तोषनीवाल, नारायणसिंह राजपुरोहित, गोपी लखारा आदि उपस्थित रहे।