प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 8 लाभार्थियों की मकान निर्माण हेतु राशि जारी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नगर पालिका क्षेत्र शहर नोखा में निवास कर रहे परिवारों को अपना स्वयं का मकान बनाने हेतु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 8 लाभार्थियों की मकान निर्माण हेतु राशि जारी कर दी गई है। जिसमें अब तक प्राप्त आवेदनों में निर्धारित मापदंड पूर्ण कर रहे परिवार जिनके पास अपना स्वयं का प्लॉट उपलब्ध हो एवं जो निर्धारित मापदंड पूर्ण कर रहा हो परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान राशि दी जा रही हैं। उक्त योजना मै नोखा शहर के वंचित एवं चयनित लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए नगर पालिका नोखा द्वारा डोर टू डोर जाकर परिवारों को उक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु निर्धारित वांछित दस्तावेजों के साथ पालिका में निशुल्क उपलब्ध प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म को भरकर आवेदन करने हेतु प्रचार प्रसार पब्लिक जानकारी दी गई थी। पालिका अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि अब तक प्राप्त आवेदनों में से चयनित लाभार्थियों की स्वीकृति जारी कर दी गई है जिसकी अनुदान की प्रथम किस्त राशि रुपए 30 हजार जल्द ही लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। योजना अंतर्गत लाभार्थियों को अनुदान राशि डेढ़ लाख दिए जायेंगे जो की 4 किस्तों में दी जाएगी। जिसमें सर्वप्रथम 30 हजार निर्माण प्रारंभ करने एवं नींव खुदाई के बाद द्वितीय किस्त 30 हजार प्लिंथ लेवल के निर्माण पर, तृतीय किस्त राशि 60 हजार छत डालने पर एवं शेष राशि 30 हजार निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दी जा सकेगी। ईओ ने बताया कि 19 अप्रैल 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर स्वीकृति जारी की जाएगी।