जाति सूचक गालिया निकालते हुए पानी को खराब नहीं करने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जाति सूचक गालिया निकालते हुए पानी को खराब नहीं करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चरकड़ा निवासी प्रकाश मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रकाश ने मुकदमा दर्ज करवाया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे मैं मेरी ढाणी में नोखा मजदूरी पर नोखा जाने के लिए पैदल रवाना हुआ। रास्ते में मनोहर बिशु निवासी चरकड़ा के भट्टे के सामने रोड़ पर बस का इंतजार कर रहा था कि इतने में मनोहर बिशु मेरे पास आया व कहा कि मेरे इंटो के भट्टे पर ट्रोलिया भरानी है मै आपको मजदूरी दे दूंगा, तुम मेरे इंटो से ट्रोली भर दो, तो में ट्रोली भरने के लिए ईंट भट्टा पर चला गया तो वहां जाते ही मनोहर ने कहा कि मैने टयुबवैल से जल हौज जाने वाली पाईप लाईन को काटकर मेरे भट्टे पर पानी का कनेक्शन किया है। तुम हौद से पानी भरते हो जिससे पानी को खराब कर देते हो, ऐसा कहकर मनोहर ने मेरे साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां निकाली। भट्टे पर काम करने वाला मुनीम गोमंद नायक निवासी लीलका ने पकड़े रखा। हल्ले सुनकर मेरे पिता गोरखाराम मेघवाल आ गए। बीच बचाव कर छुड़ाया, तो मनोहर बिशु ने जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकार मनोहर बिशु व भट्टे पर काम करने वाले मुनिक गोमंद जो घात लगाए बैठा था, जिन्होने मिलकर मारपीट की व जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।