ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन आज, विभिन्न प्रकार की सेवाऐं मिलेगी निशुल्क
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि हेल्थ फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान नाक व गला विशेषज्ञ की सेवाएं में उपलब्ध रहेगी। शिविर में एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का बीपी व शुगर जांच की जाएगी व कैंसर के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिविर में टीबी, लेप्रोसी कुष्ठ रोग की भी जांच की जाएगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों में अंतर रखने के लिए परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी व साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर में गर्भवती महिला की जांच, टीकाकरण, ममता कार्ड सहित सभी जांच की जाएगी। शिविर में बच्चों के चिकित्सकों द्वारा जांच निशुल्क होगी। शिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। शिविर में कोविड टीकाकरण व कोविड जांच की जाएगी। शिविर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देकर 850 रुपए में बीमा का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। शिविर में टेलीमेडिसिन की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। शिविर में मौसमी बीमारी डेंगू ,मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के बारे में बताया जाएगा। शिविर में सभी प्रकार की जांच निशुल्क होगी। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निशुल्क दवाई दी जायेगी।