नोखा में अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने हनुमानजी मंदिर के आगे सलुण्डिया में कल शाम को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास कार्रवाई की। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को रोका और उससे पूछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान सलुण्डिया निवासी अशोक विश्रोई के पास से अवैध पिस्टल और एक कारतूस मिला। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।



