आयुष्मान भारत योजना में नोखा के जिला अस्पताल में ब्लॉक हैल्थ मेला; डॉक्टरी परामर्श लेने के लिए पहुचे हजारों लोग

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।।  सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला अस्पताल नोखा के परिसर में ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि हैल्थ मेले में आमजन ने फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान नाक व गला विशेषज्ञ आदि चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का सुभारम्भ नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने फीता काटकर किया। इस दौरान समाजसेवी एवं युवा नेता रामरतन तर्ड़, पीएमओ डॉ सुनील बोथरा, बीपीएम दिनेश रंगा मौजूद रहे। मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने चिकित्सा अधिकारियों को मेले में आमजन को अधिकाधिक चिकित्सा लाभ देने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को शिविर स्थल पर ही देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेले में निरीक्षण करते हुवे ब्लॉक सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा

उन्होंने मेले में की गयी सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले में उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता, विकास अधिकारी मेजर अली, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया ने मेले का अवलोकन कर आमजन को चिकित्सा लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। मेले में राज्य प्रतिनिधि संयुक्त निदेशक डॉ जय माथुर, जिला प्रजनन एवं बाल सुरक्षा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी देते हुए आमजन को इसका लाभ लेने की बात कही। मेले में डॉ रामचन्द्र बिश्नोई, डॉ गिरधारी काकड़, डॉ अर्जुन कुमावत, आयुष चिकित्सक डॉ समीर, डॉ पिंकी, टीकाकरण प्रभारी अनिल कुमार दायमा, सीएचओ, एलटी, एनसीडी एवं चिकित्सा कार्मिकों में अपनी सेवाएं दी। मेले में खण्ड लेखाधिकारी अश्वनी व्यास, बीएचएस दिनेश आचार्य, शहस्त्रकरण उपाध्याय, बीएनओ सन्दीप भाटी, राकेश पालीवाल, मनीष ओझा आदि ने सहयोग किया।

मेले में जानकारी लेते हुवे नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई

मेले में 22 डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किए:- बीसीएमओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि मेले में 1650 लाभार्थियों ने चिकित्सा सुविधा परामर्श का लाभ लिया। मेले में 180 लोगों की बीपी, 140 लोगों की शुगर जांच की गई। मेले में 22 डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किए गए। 46 लोगों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से परामर्श लाभ दिया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी  स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। साथ ही कैंसर, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों में अंतर रखने के लिए परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं शिविर में टीबी, लेप्रोसी, कुष्ठ व गर्भवती महिला की जांच की गई व टीकाकरण किया गया। मेले में कोविड टीकाकरण, कोविड जांच भी की गई।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page