नोखा सेक्टर के अधीन उप केन्द्रों को नोखा में ही रखने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा सेक्टर की एएनएम व आशा सहयोगिनी ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नोखा एसडीएम को सौंपकर नोखा सेक्टर के अधीन उपकेन्द्रों को नोखा में रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि हमारे उपकेन्द्र लंबे समय से सीएससी नोखा के अधीन थे लेकिन नवीन निर्देशानुसार सीएचसी नोखा से हमारे उपकेन्द्रों को हिम्मटसर के अधीन कर दिया है जो कि हमारे उपकेन्द्रों से अत्यधिक दूरी पर स्थित है इसके अतिरिक्त हमें दवाई सप्लाई भी पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो सकेगी। अत: हमें पहले की भांति सीएचसी नोखा के अधीन रखा जाए, ताकि ग्रामीण मरीजों को परेशानी ना हो पाए। ज्ञापन देने वलों में एएनएम टीना, किरण, संगीता, ममता, मनोज, बेबीकंवर, राधादेवी, सरोज शर्मा, संतोष कंवर, संतोष, रामकुमारी, चंद्रा पारीक, भंवरी बिश्नोई, रेखा पंडित, सीमा, पार्वती, नोखा शहर के वार्डो से आशासहयोगिनी संगीता, जसोदा, मूलीदेवी, शायर कंवर, मेनका, सीमा, प्रमिला आदि शामिल रही।