नोखा के सुरपूरा गांव के 10 युवाओं का रीट में चयन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान के मानचित्र पर अक्सर उपस्थिति दर्ज कराने वाले नोखा के ग्रामीण क्षेत्र भी अब अपनी भूमिका अदा करने लगे है। नोखा उपखण्ड के सुरपूरा गांव के नौजवानों ने भी कामायाबी का शानदार अध्याय लिखा है। एक गांव से दस नौजवानों का भावी अध्यापक के लिए चयन बड़ी उपलब्धि है। इनकी उपलब्धि इसलिए को इसलिए भी चार चांद लग जाते कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद मुकाम हासिल किया है। सुरपुरा गांव नेशनल हाईवे से करीब 8 किमी दूरी पर स्थित है सुरपूरा के कोई भी नेशनल व स्टेट हाईवे टच नहीं करता है। ग्रामीणों को कोचिंग के लिए लॉकल ट्रेन या फिर अन्य कोई निजी साधन से नोखा पहुंचना पड़ता है। नोखा पंचायत समिति के सुरपूरा गांव से 10 मास्टर बनने से गांव में खुशी का माहोल है। युवाओं ने अपनी मेहनत व लगन से अपना मुकाम हासिल किया है। जिसमें दो सगे भाई राकेश सारण व विजय सारण भी शामिल है। राकेश व विजय के पिता जेठाराम सारण खेतीबाड़ी का काम करते है। वहीं श्रवण गोदारा, अजय भाम्भू, गणेश गोयल, किशन खुड़िया, अर्जून खाती, श्रवण भाम्भू, ओमप्रकाश खाती, रामचंद्र भाम्भू चयन अध्यापक रीट 2021 में चयन हुआ है। इन्होने गांव का नाम रोशन किया है। युवाओं ने बताया कि मन में अगर कुछ करने की ठान लो तो आपकों मंजिल मिल कर ही रहेगी। इन्होने कहीं कोई कोचिंग भी नहीं की व अपने घर पर ही पढकर अपना गांव का नाम रोशन किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page