बेरासर की रोही में पुलिस की रेड; अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, स्प्रिट के ड्रम-पैकिंग मशीन पकड़ी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जसरासर थाना क्षेत्र के गांव बैरासर की रोही में पुलिस ने बुधवार रात को छापा मारा। पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने खेत मालिक मुकेश बैरासर के खिलाफ अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सारण ने बताया कि शाम को गश्त के समय सूचना मिली की बैरासर स्थित एक खेत में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां से स्प्रिट से भरे छह ड्रम, दो पैकिंग मशीन, ढक्कन, शराब भरने के लिए रखे हुए खाली पव्वे सहित काफी सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आसपास के एरिया में पूछताछ के बाद मालूम चला है कि यह खेत मुकेश बैरासर का है, जो कि थाने का एचएस है। पुलिस अब यह पड़ताल में जुटी कि फैक्ट्री कितने समय से चल रही है। कौन-कौन लोग इस धंधे में शामिल है। रात एक बजे तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही।