भूरा परिवार ने गौसेवार्थ भिजवाई दो पिकअप गाड़ी चारा

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा मूल के ओडिसा प्रवासी व जाने माने बिल्डर सुभाष भूरा व अंजना भूरा ने गौसेवार्थ दो पिकअप गाड़ी चारा गौशाला व नंदीशाला भेजा है। हंसराज भूरा ने बताया कि एक पिकअप चारा नंदीशाला को भेजी गई व एक पिकअप चारा गंगा गौशाला में भेजी गई है। दोनों गाड़ियों को पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दिलीप बैद, हंसराज नाहटा, रामूराम सियाग, रामरतन भी उपस्थित रहे।



