बीकानेर में कोरोना की रिएंट्री:तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए, बीकानेर, नोखा और नापासर में मिले संक्रमित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर में कोरोना ने एक बार फिर एंट्री कर ली है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, इनमें एक बीकानेर शहर से हैं। इसके अलावा नोखा और नापासर से भी एक-एक नए पॉजिटिव केस सामने आने से बीकानेर में कोरोना की रिएंट्री हो गई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में एक बार फिर सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर कोविड जांच करवाई जानी चाहिए।
इस रिपोर्ट में बीकानेर के विवेक नगर में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव है। इसके अलावा दो अन्य केस हैं। इनमें एक नोखा के सोवा गांव का सोलह साल का बच्चा है। ये स्कूली स्टूडेंट बताया जा रहा है। अब ये पता लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों ये स्टूडेंट कहीं एग्जाम देने गया था या नहीं। वहीं, एक अन्य पॉजिटिव नापासर में 65 वर्षीय महिला है।
खत्म हाे चुकी सावधानी
बीकानेर में कोविड की सावधानी लगभग खत्म हो चुकी है। मार्केट में पूरी भीड़ नजर आ रही है, वहीं मास्क भी पूरी तरह चेहरे से हट गए हैं। ऐसे में कोविड नए रोगी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि इक्का-दुक्का रोगी आ रहे हैं, जो ज्यादा परेशान होने का विषय नहीं है।