नोखा के रासीसर में नोखा विधायक के नेतृत्व में दिया धरना, गांव को पुलिस ने बनाया छावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखण्ड की ग्राम पंचायत रासीसर, रासीसर पूरोहितान, जेगला, धूपालिया, जैसलसर, गुन्दूसर, काकड़ा को पुनर्गठित तहसील नोखा में शामिल करने एवं पानी-बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने व प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनुदानित चारा डिपो खोलने की मांग को लेकर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में रासीसर में धरना शुरू हो गया है। इस अवसर पर धरनार्थियों को भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया व रासीसर गाँव में आज भाजपा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर भाजपा विधायक बिहारी बिश्नोई के आह्वान पर रासीसर गांव में सैकड़ो ग्रामीण पहुँचे व जम्भेश्वर मन्दिर के पास चल रही सभा को
विधायक बिहारी बिश्नोई, प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, जेठूसिंह राजपुरोहित सभा को सम्बोधित किया। नोखा विधानसभा क्षेत्र में चारा डिपो खोलने की मांग, रासीसर, काकड़ा, जेगला, धुपालिया, गुंदूसर, रासीसर पुरोहितान गांवों को नोखा तहसील में रखने व पानी बिजली सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जा रही है।
रासीसर बना छावनी:- जाम व प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने छावनी बना दिया, इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर नोखा सीओ भवानीसिंह, सीआई ईश्वर प्रसाद मौके पर मौजूद रहे। यातायात जाम की चेतावनी को लेकर प्रसाशन चाक चौबंद की गई। आरएसी ओर पुलिस के भारी संख्या में जवान तैनात रहे।