पंचायतीराज संस्थाओं में उपचुनाव; बिश्नोई बने जेडीमगरा में निर्विरोध उपसरपंच
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। जिसमें पांचू पंचायत समिति के जेडी मगरा में उपसरपंच के रिक्त पद पर रविवार को उपचुनाव हुआ। नोखा ब्लॉक की पंचायत समिति पाँचू की ग्रामपंचायत जयसिंहदेसर मगरा में उपसरपंच के उपचुनाव में वार्डपंच बंशीलाल बिश्नोई निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित घोषित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी घनश्याम दान बारहठ ने निर्विरोध निर्वाचित उपसरपंच को पद की शपथ दिलाई। वहीं, नोखा पंचायत समिति के वार्ड पंच के रिक्त पदों के लिए पांच वार्ड में उपचुनाव हुए, जिसमें सभी जगह पर वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसमें अणखीसर में वार्ड छह में वार्ड पंच रामूराम, बीकासर में वार्ड तीन में पप्पू मेघवाल, रायसर में वार्ड पांच में प्रेमचंद, लालासर में वार्ड एक रामनारायण, धूपालिया में वार्ड चार में मांगीलाल को वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित करने की घोषणा की गई। वहीं, पांचू पंचायत समिति के ढींगसरी में वार्ड आठ में वार्ड पंच के रिक्त पद के लिए उपचुनाव वास्ते एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ और संवीक्षा के दौरान आवश्यक दस्तावेज के अभाव में खारिज कर दिया गया। इस कारण यह सीट रिक्त रही। वार्ड पंच के रिक्त पदों के लिए हुए उपचुनाव में नाम निर्देशन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लिए गए और वहीं पर उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए उनको प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई।