नोखा में करोड़ों की रंगदारी वसूलने आए मोनू गैंग के 9 गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, एक भाग छूटा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। कस्बे में रविवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने चार करोड़ की रंगदारी मांगी। व्यापारी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू दिखाया और पैसे नहीं देने पर उसके परिवार को जान से मारने व घर को सिलेंडर से उड़ा देने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नौ बदमाशों को दबोच लिया, एक बदमाश भाग छूटा। पुलिस ने मौके से एक कार को भी जब्त किया।
ये है पूरा घटनाक्रम
सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कटला चौक में शिव कुमार झंवर के घर में दस बदमाश रंगदारी वसूलने व डकैती करने के लिए घुस गए। घर के अंदर शोर शराबा हुआ तो स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। वे तुरंत पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, तो घर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी। एक व्यक्ति ने बताया कि अंदर घर में आठ-दस बदमाश घुसे हुए हैं और झगड़ा हो रहा है। घर में घुसते ही एक व्यक्ति जोर से चिल्लाकर बोला, साहब यह लोग मेरे घर में डकैती डालने आए हैं और उससे चार करोड़ रुपए मांग रहे हैं। उसने अपना नाम श्याम लाल पुत्र हरीकिशन झंवर बताया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जाब्ते ने उनको दबोच लिया। पुलिस ने मौके से नौ बदमाशों को पकड़कर एक कार को जब्त किया। वहीं पुलिस आने की भनक लगने से एक बदमाश केम्पर लेकर फरार हो गया।
नौ बदमाश गिरफ्तार, एक हुआ फरार
इस मामले में पुलिस की सक्रियता व सर्तकर्ता काफी काम आई और नौ बदमाश मौके पर ही दबोच लिए गए। वहीं, पुलिस आने की भनक मिलते ही एक बदमाश केम्पर लेकर भाग गया। सीआई ने बताया कि घर में घुसकर चार करोड़ की रंगदारी वसूलने आए चक 272 आरडी गांव फूलदेसर निवासी सुनील कुमार पुत्र सुभाष बिश्नोई, बीकानेर मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में सेक्टर तीन निवासी प्रवीण सिंह पुत्र बजरंग सिंह राजपूत, बीकानेर की रामपुरा बस्ती निवासी महेंद्र सिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत, तिलकनगर में गली नंबर तीन निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत, बादनू निवासी महेंद पुत्र भंवर लाल घींटाला, पलाना निवासी रामरतन पुत्र सुरजाराम गोदारा, पलाना मालानी बास निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र हीराराम सारण, पलाना भादानी बास निवासी सुरेंद्र उर्फ सूरी पुत्र कानाराम सियाग और बादनू निवासी राजूराम पुत्र बजरंग लाल घींटाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस बदमाशों की खंगाल रही कुंडली
रंगदारी वसूलने व डकैती करने आए पकड़े गए बदमाश मोनू गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। इन बदमाशों पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे होना बताया जा रहा है। पुलिस उनके अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
पहले फोन पर मुख्य सरगना से करवाई बात, बाद में की मारपीट:- पुलिस के मुताबिक श्याम लाल झंवर ने बताया कि वह मकान में सो रहा था, तभी अचानक से पहले एक बदमाश अंदर घुसा और उसने अपना नाम मनोज जाट पलाना होना बताया। उसे पीछे से नौ बदमाश और घर के अंदर घुस आए। मनोज कुमार ने अपने मोबाइल से कपूरीसर निवासी रोहित गोदारा से उसकी बात करवाई। उसने मनोज कुमार को चार करोड़ रुपए देने के लिए डराया-धमकाया और पैसे नहीं देने पर उसे व परिवार को जान से मार देने तथा मकान को सिलेंडर से उड़ा देने की धमकी दी। उसके पास रुपए नहीं होने की बात कही, तो रोहित ने फोन काट दिया। बाद में मनोज कुमार ने उसके साथ मारपीट की और उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उसके साथी मकान की आलमारियों को खोलकर सामान इधर-उधर बिखेर दिया। उसने शोरगुल मचाया तो उसके भाई शिवकुमार का साला अजीत पींचा व अन्य पड़ौसी भी आ गए। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने की भनक लगने पर मनोज कुमार अपनी बिना नंबरी केम्पर लेकर भाग गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नौ बदमाशों को पकड़ लिया।