नोखा तहसील के अभाव ग्रस्त गांवों में चारा डिपो के लिए चारा वाहनें की तुलवाई हेतु एक धर्मकांटा अधिकृत, तीन पटवरियों की नियुक्ति

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा तहसील के अभाव ग्रस्त गांवों में चारा डिपो के लिए चारा वाहनें की तुलवाई हेतु बीकासर स्थित भाम्भू कम्प्युटराईज्ड धर्मकांटा अधिकृत किया है। तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया ने बताया कि राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से नोखा तहसील के आभावग्रस्त 30 ग्रामों में चारा डिपो संचालन हेतु जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा स्वीकृत चारा डिपो धारकों को चारा परिवहन के उपरांत उसकी तुलवाई हेतु अधिकृत किया है। जिसके लिए तीन पटवारियों को चारा तुलवाई की तस्दीक एवं प्रमाणीकरण हेतु धर्मकांटा पर तीन पटवारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें सुबह 6 से दोपहर दो बजे तक सुभाष देहड़ू रोड़ा पटवारी, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राजेन्द्र राठौड़ पटवारी चरकड़ा, रात्रि 10 बज से सुबह छह बजे तक हरिकिशन गोदारा बीकासर पटवारी को नियुक्त किया गया है।



