शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार कारतूस व 2 हथियार जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने शादी विवाह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है व उनके पास से अवैध दुनाली 2 बोर एक बंदूक व लाईसेंस शुदा एक रिवॉल्वर मय दो कारतूस जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 12 मई 2022 को गांव सुरपुरा में शादी समारोह मे हर्ष फायरिंग का वीडीयो सोशल मीडीया पर वायरल हुआ। उक्त हर्ष फायरिंग के वीडीयो में फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों की तस्करी पर अकुंश एवं रोकथाम हेतु आपरेशन प्रहार अभियान के तहत थाना स्तर पर दो अलग अलग टीमें गठित कर रवाना किया गया। तलाशी के दौरान एएसआई श्रवणकुमार मय जाप्ता द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले लूणकरणसर निवासी अजयसिंह राजपुत के कब्जे से अवैध दुनाली 12 बोर एक बन्दुक बिना किसी परमिशन अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रखने व सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। वहीं दुसरी टीम एएसआई राजुराम मय जाप्ता द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले शख्श निवासी हरियाणा के मिसरी निवासी विरेन्द्रसिंह के कब्जे से लाईसेन्सशुदा रिवाल्वर मय दो कारतुस सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह मे हर्ष फायरिंग करने के मामले में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। हर्ष फायरिंग करने का विडीयो वायरल होने पर नोखा पुलिस द्वारा फांयरिग वाले दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की व लाईसेन्सगन जप्त की गयी । कार्यवाही में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविन्दसिंह एएसआई राजूराम, एएसआई श्रवणकुमार, एचसी ओमप्रकाश, कानि राधेश्याम, कानि पवनसिंह, कानि गणेश गुर्जर, कानि बलवीर, डीआर कानि गणेशाराम शामिल रहे।