नोखा के मुख्य बाजार की राह होगी सुगम; संभागीय आयुक्त ने व्यवस्थाओं को लेकर कहा पहले समझाइश करो, नहीं माने तो सख्ती से अतिक्रमण हटाओ
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर रहे, इसके मद्देनजर मुख्य मार्गों पर अनाधिकृत रूप से लगे अतिक्रमण को हटाए जाएं। मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो, इसके लिए ऐसे मार्गों को चिन्हित करें।
संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कटला चौक, जैन चौक, लखारा चौक, सदर बाजार में सहित प्रमुख स्थानों पर भीड़ भाड़ ना हो और किसी भी स्थिति में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण ना हो। उन्होंने इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए। कटला चौक में सब्जी व्यापारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे दुकानदारों व ठेलों द्वारा किए अस्थाई अतिक्रमणों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए व समझाईश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटते हैं, तो पुलिस व प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करे। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़, तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, ईओ अविनाश शर्मा उपस्थित रहे।