कक्कू वृत का फोलोअप शिविर आज, विभिन्न प्रकरणों का होगा शीघ्र निस्तारित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फॉलोअप शिविरों का आयोजन प्रत्येक भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे है। उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता ने इन शिविर प्रभारी संबंधित विकास अधिकारी रहेगें व शिविर समाप्ति पर प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवायेगें। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर उपस्थित रहेगें।
18 मई को कक्कू वृत में आयोजित होगा शिविर:- भू अभिलेख निरीक्षक वृत कक्कू में 18 मई को वृत के अंतर्गत आने वाली कक्कू, स्वरूपसर, दावा, बंधड़ा, सीलवा व केड़ली का शिविर आयोजित होगा। 20 मई को सिंगुरु वृत के सिंजगुरु, सोवा, गजरूपदेसर, मोरखाणा, सूलण्डिया में, 23 मई को साधासर वृत के साधासर, उतमामदेसर, मंसूरी, बेरासर, कुकनिया, सिनियाला, लालासर में, 25 मई को झाड़ेली वृत के झाड़ेली, थावरिया, उड़सर, साजनवासी, काकड़ा में, 27 मई को साधूना वृत के साधूना, चिताणा, काहिरा, भादला, शोभाणा, सारूण्डा में, 30 मई को कुचौर आथूणी वृत के कुचौर आथुणी, कुचौर अगूणी, लालमदेसर छोटा, लालमदेसर बड़ा, बाधनू में, 01 जून को जांगलू वृत के जांगलू, जयसिंहदेसर, मगरा, पिथरासर, जेगला, पन्ना दरोगा, देसलसर में, 3 जून को कुदसू वृत के कुदसू, हंसासर, रोड़ा, चरकड़ा, कंवलीसर में, 6 जून को नाथूसर वृत के नाथूसर, सांईसर, धरनोक, रातड़िया, ढींगसरी, बंधाला में शिविर आयोजित होगें।
ये होगें कार्य:- पूर्व में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप के दौरान अधूरे पड़े कार्यों और जनता से जुड़े जो मामले है उनका मौके पर निस्तारण करना कैंप का मुख्य उद्देश्य है। शिविर में राजस्व भू-अभिलेखों, नामांतरण, सीमाज्ञान, गैर खातेदारी से खातेदारी व लंबित प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान किया जाएगा।