शातिर बाईक चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद, कई वारदातें कबूली
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने शातिर मोटरसाईकिल व नकदी रुपए चोरी करने का एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि मान्याणा निवासी मदनलाल जाट ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी मोटर साईकिल हिरो स्पेलण्डर आई स्मार्ट जो उसके घर से 22 मई 2022 की रात्रि में चोरी हो गई। उसके घर से चोरी होने के पहले चोर मेरे पडौस के घर में भी घुसे जहां पर वो चोर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं जिनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा हैं। उससे पहले रामलाल जांगू के खेत में ढाणी में घुसे और जहां से लगभग 35000 रु चोरी करके ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कानि ओमप्रकाश को दी व थाना स्तर पर टीम गठित कर चोर का पता लगाने का भरसक प्रयास किए। भरसक प्रयासों से आरोपी साधासर निवासी खुमाराम जाट को गिरफ्तार कर चूराई गई मोटरसाईकिल हिरो स्पेलण्डर आई स्मार्ट को बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी ने पुछताछ में नोखा थाने सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। जिससे अन्य भी कई वारदातें खुलने की संभावना है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण भी दर्ज हो रखे है। नोखा पुलिस के हैड कानि दीपेन्द्रकुमार, हैड कानि ओमप्रकाश, कानि तुलछीराम, कानि गणेश की टीम को चोरी की वारदात को पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।
अब तक स्वीकार की गई वारदाते:- नोखा थाना क्षेत्र में देसलसर गांव में दुकान से 5000-7000 रूपये चोरी करना, देसरलसर की एक अन्य दूकान से एलईडी व सेट अप बाक्स चोरी करना, मान्याणा से घर से एक मोटरसाकिल व 36000 रूपयें चोरी करना स्वीकार किया है। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र में पुलिस थाना गजनेर में गांव गगापुरा व खारी चारनाण से मोटरसाईकिल चोरी व पुलिस थाना पांचू के गांव जागलू से 4-5 दूकानों के ताले तोड़ चोरी करना स्वीकार किया।