विश्व तंबाकू दिवस; तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई, नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के व्यापारियों ने नोखा को धूम्रपान मुक्त बनाने की शपथ ली है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गांधी चौक में नोखा परचून व्यापार मंडल के व्यापरियों ने मंगलवार को एक सुर में कहा कि उनका व्यापार तंबाकू हो सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल और प्रचार-प्रसार का कतई समर्थन नहीं करते है। सभी ने कहा कि धूम्रपान के प्रसार-प्रसार वाले बोर्ड यदि कहीं लगे हुए है, तो उसको वह स्वयं ही हटवा देंगे। इसी के साथ ही प्रत्येक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर कोटपा अधिनियम का जरूरी संदेश भी प्रदर्शित करेगा। परचून व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग पाणेचा कोटपा अधिनियिम की जानकारी देेकर व्यापारियों से धूम्रपान मुक्त शहर बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर नोखा परचून व्यापार मंडल के श्याम बागड़ी, राहुल, सुनील आंचलिया, विमल, हड़मान, प्रेम सुख, हनुमान राठी, लीलाधर, देवकिशन, ताराचंद, विमल मोदी, लक्ष्मण प्रजापत, पंकज बैद उपस्थित रहे।

वही दूसरी ओर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यूपीएससी नोखा व आंगनवाड़ी केंद्र नोखा की वार्ड 15 पर नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में यूपीएससी इंचार्ज दीपक छीम्पा एवं आरबीएसके के टीम नोखा से डॉ अंकिता गुप्ता, डॉ पिंकी सुनिया एवं पप्पी चौधरी ने आंगनबाड़ी सर्वेक्षण एरिया के लोगों को यूपीएससी के लाभार्थियों को कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ मैनेजर अनुपमा पारीक, एएनएम विमला, शारदा व लालसिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता शर्मा, राखी बिनावरा, उर्मिला जाट, आशा सहयोगिनी सरोज चारण व शोभा जाट उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page