बंधक बनाकर मारपीट की, रुपये छीने, जातिसूचक गालियां निकाली, मामला दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बंधक बनाकर मारपीट करने और रुपए छीनने, जातिसूचक गालियां निकाल कर अपमानित करने का मुकदमा नोखा थाने में दर्ज किया गया। नोखागांव निवासी सुगनीदेवी मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 30 मई को सुबह करीब 9 बजे मेरा बेटा बुधाराम व उसकी पत्नी चांदा अपनी ढाणी में थे । तभी गांव का ही चंदाराम जाट मेरे बेटे की ढाणी पर आया और उसे पटिट्यां दिलाने का कहकर अपने साथ ले गया। 31 मई को बहू चांदादेवी मेरी ढाणी पर आई व मुझे बताया कि आपका बेटा बुधाराम कल सुबह 9 बजे के बाद से अभी तक घर पर नहीं आया। इस पर मैं व बहू बुधाराम को ढूंढ़ते हुए चंदाराम की ढाणी गए तो देखा कि बुधाराम वहां जमीन पर पड़ा हुआ था और हमे देखकर चंदाराम सरिये से बुधाराम के साथ मारपीट करने लगा और जातिसूचक गालियां निकाली। इस पर हमने हाथा जोड़ी कर बुधाराम को चन्दाराम से छुड़ाकर उसे अपने साथ लेकर अपनी ढाणी आए। उस समय मेरा पुत्र बुधाराम अपने पूर्ण होश में नहीं था। बुधाराम की तबीयत खराब होने पर नोखा हॉस्पिटल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है। बुधाराम ने बताया कि चंदाराम मुझे पटिटयां दिलाने का कहकर अपने साथ अपनी ढाणी ले गया और मुझे जबरन शराब पिलाकर मुझे कमरे में बंद कर मेरे साथ मारपीट की। मेरी जेब में पटिटयों के लिए रखे रुपए निकाल लिए।