आचार्य महाश्रमण का नोखा में मंगल प्रवेश आज, भारी संख्या में प्रवासी पहुंचे नोखा
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। आठ साल के बाद शनिवार को सुबह नोखा की धर्म धरा पर पदार्पद कर रहे तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के स्वागत के लिए नोखा को सजाया गया है। आचार्य श्री सलूण्डिया से विहार करके सुबह 9 बजे महावीर चौक से पदार्पण करेगें। आचार्य के स्वागत हेतु नोखा से जगह जगह स्वागत द्वार व होर्डिंग्स लगाए गए है। राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त महाश्रमण के आगमनको लेकर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। वहीं सभा अध्यक्ष निर्मल भूरा के नेतृत्व में स्थानीय तेरापंथ सभा व इससे संबंध सभी शाखाओं के पदाधिकारी, सदस्य व श्रावक-श्राविकाएं गुरुदेव के आगमन को लेकर उत्साहपूर्वक विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए है। इन्द्रचंद बैद ने बताया कि आचार्य श्री के दो दिन का प्रवास के दौरान जहां उनके प्रवचनों का लाभ मिलेगा। वहीं धर्मसंघ से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें। बैद ने बताया कि रास्ते की व्यवस्था, गोचरी, पानी, भोजन, आवास की व्यवस्था सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाऐं अलग अलग टीमों को दी गई है।