अवैध डोडा पोस्त मामला: नोखा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कई दिनों से थी तलाश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में 37 किलो मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका के प्रकरण में वांछित आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस थाना जसरासर के मामले में 04 फरवरी 2022 को आरोपी भागीरथराम के कब्जे की कार से 37 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका पुलिस थाना जसरासर द्वारा जप्त किया था। जिसकी जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ कर रहे थे।
पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी
जांच के दौरान आरोपी भागीरथराम ने मादक पदार्थ आरोपी बबलू गोरा निवासी मकोडी जिला नागौर से खरीद करना बताया था। इस पर बबलू गौरा की तलाश की जा रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी गायब था। लेकिन पुलिस ने उसे नागौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के बारे मे भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी से पुछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, हैड कानि बलवानसिंह, कानि हरीनाथ, कानि भागीरथ, कानि मूलाराम, कानि अजयसिंह, कानि चालक गणेशाराम शामिल रहे।