केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सोलर पैनल का किया उद्घाटन:- तेरापंथ भवन में बांठिया परिवार ने लगाया सोलर पैनल

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन की छत पर स्व मांगीलाल बांठिया और स्व सुंदर देवी मरोठी की स्मृति में लगाये 15 किलो वाट के सोलर पैनल का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शीला पट्ट का अनावरण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बांठिया परिवार द्वारा लगाए गए इस सोलर प्लांट के द्वारा अब धार्मिक स्थल में आवागमन करने वाले समाज के सभी संतो और श्रदालुओं को सोलर प्लांट से बिजली मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बांठिया परिवार को धन्यवाद करते हुए कहा कि धर्म कर्म में लगा हुआ पैसा कभी व्यर्थ नहीं जाता है और गुरु के सेवा केंद्र में लगाया पैसा तो वैसे भी अमृत के समान होता है। इस अवसर पर केसरीचंद गोलछा, भोजराज बेद, दुलीचंद भूरा, ईश्वरचंद बैद, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, दुलीचंद भूरा, निर्मल कुमार गोलछा, विजय कुमार बांठिया, अनिल कुमार, अंकित कुमार, अक्षय कुमार, महेंद्र कुमार डागा, डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित, बाबूलाल गहलोत, इन्द्रचंद बैद, मुन्नीलाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



